Skip to main content

Featured Posts

Irresponsible Role of Media in the recent Indo-China Border Tussle

           Pressure has been developing in the Himalayas along one of the world's highest land borders, with New Delhi and Beijing both blaming the other for violating the Line of Actual Control (LAC) that divides the two. The territorial status has for some time been questioned, emitting into various minor military clashes and diplomatic eyebrow-raising, since a wicked war between the nations in 1962.      Recently, top military commanders met to cool-off the rising political mercury levels in Ladakh. Indeed, even today, exactly what happened on the ground, in the exceptionally mobilized locale, stays indistinct because of the role of media. Media on both sides has focused on propaganda and warmongering that has hindered the de-escalation of the matter. Chinese media's broadcast of People's Liberation Army (PLA) moves in the locale -with planes and trucks loaded with troops - in what state media portrayed as "exhibiting China's ability of rapidly strengthening i

सावरकर की जीवनी भाग-1

ચિત્ર:Savarkar3xt.jpg - વિકિપીડિયા                मैं यदि ऐसा कहूं कि वीर सावरकर भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के सब से बांटनेवाले चरित्र थे, तो ये अतिशोक्ति नहीं होगी। अब मेरे इस कथन को भी आप अपने पूर्वाग्रह की चक्की में पीसेंगे और मनचाहा अर्थ निकालेंगे। कोई सोचेगा कि सावरकर के प्रति लोगों में अलग अलग भावनाएं थी और कोई सोचेगा कि सावरकर की राजनीती बाँटनेवाली थी। परन्तु में आपके मन में बेस पूर्वाग्रह को सम्भोदित नहीं कर रहा, में केवल उनके बारे में जो प्रमाणित सत्य हे, उसे अपने इस लेख  के द्वारा प्रस्तुत करना चाहता हूँ।

सावरकर का जन्म २८ मई १८८३ को भागपुर में हुआ था जो उस समय बॉम्बे प्रेसीडेंसी में था और आज के महाराष्ट्र में हे, एक मराठी चितपावन ब्राह्मण परिवार(जो की खुद को परशुराम के वंशज मानते हे) में हुआ था। उनके पिता दामोदर पंत और माता राधाबाई सावरकर थी। उनका वास्तिविक नाम विनायक दामोदर था। उनका नाम विनायक कैसे पड़ा उसके पीछे एक रोचक कहानी हे। वेबसाइट savarkar.org के मुताबिक़ जब वो नवजात शिशु थे तो उनके सभी परिवार वाले उनके दूध ना पीने को लेकर चिंतित थे।  तब उनके तायाजी ने उनके शरीर पे बभूत लगा कर कहाकि अगर तुम विनायक(उनके दादाजी का नाम) हो तो अपनी माता का दूध ग्रहण कर। यह सुनते ही वह दूध पीने लग गए। इस तरह उनका नाम विनायक पढ़ गया। यह सिर्फ उनके साथ नहीं हुआ अपितु यह मराठी परम्परा का हिस्सा हे जिसमे  शिशु का नाम उस के पुरखों पे रखा जाता हे। उनका विवाह यमुना (माई) से १८ वर्ष  की आयु में हुआ।  

विनायक का बचपन हिन्दू मुस्लिम संगर्ष देखते हुए बीता और इसकी उनकी मानसिकता पे एक गहरी छाप पड़ी।  इस कारण  वो हमेशा हिन्दू एकता की बात करते रहे। उनके अनुसार मुस्लिम लोगों को भारतीय सभयता से कोई सरोकार नहीं हे और अगर वो भारतीय सभ्यता को नहीं अपनाते हे तो उन्हें किस तरह भारतीय नागरिक  होने का गौरव प्राप्त होना चाहिए। सावरकर ने अपने राजनितिक गतिविधियों का आरम्भ अपने विद्ययार्थी जीवन  से हे शुरू  कर दिया था। बाद में वो इसको फर्गुसन कॉलेज तक ले गए। सावरकर खुद को नास्तिक बताते थे परन्तु उनका चिंतन हमेशा हिन्दू समाज के सरोकार के लिए था, जिससे वो राष्ट्रधर्म कहते थे। उन्होंने अपने भाई गणेश सावरकर के साथ मिलके अभिनव भारत नामक एक गुप्त संस्था( पहले मित्र मंडली) बनायी जिसकी सैकड़ों शाखाएं भारत में और एक शाखा लंदन में भी थी जहाँ वह वकालत के लिया गए थे ।  इस संस्था पे कुछ अंग्रेजी अधिकारीयों की हत्या का आरोप लगा जिस के कारण सावरकर भंधुवों को कारावास में डाल दिया गया तथा  उनकी किताब "इंडियन वॉर ऑफ़ इंडिपेंडेंस १८५७ को भी प्रतिबंधित  कर दिया गया। भारत निष्कासित होते समय वो भाग कर फ्रांस जा पहुंचे लेकिन उन्हें फ्रांसीसी सरकार ने ब्रिटिश सरकार को सौंप दिया।  इस बार उन्हें दो बार उम्र कैद हुई और उन्हें सेलुलर जेल, अंडमान और निकोबार भेज दिया गया।
Image result for cellular jail pics
परन्तु यह उनका अंत नहीं था, अपितु एक नया जन्म था। 

Comments

  1. great keep doing hard work bro.....par bhai english ma bnaao

    ReplyDelete
    Replies
    1. Ok bro. Kal Tak English me bhi aa jaega article.

      Delete

Post a Comment

Feel free to ask any queries regarding the posts.

Popular Posts

How Sikkim became a part of India?

               Click here to support Where is Sikkim?  Sikkim is  a state located in the north-east of India and is the smallest state in terms of population (about 671,720), in India. It is bordered by the Indian state of West Bengal to the south, by Nepal to the west, by Tibet to the north and north-east and by Bhutan to the south-east. Its capital is  Gangtok and hosts the world's third highest and India's highest peak Kanchenjunga (about 8,600 metres). Nearly two-thirds of Sikkim consists of snow-covered mountains, dominated by the Kanchenjunga Massif. The Kingdom of Sikkim The Lepcha were the early inhabitants of Sikkim and they were followed by the Bhutia in the 14th century. The Kingdom of Sikkim was a monarchy from 1642 to 16 May 1975. Its official title up to the 1800s was Dremoshong. It was ruled by Chogyals of the Namgyal tradition and the religious and social ties with Tibet were exceptionally solid.    Its first ruler was Phuntsog Namgyal, who was a Bhutia.  In the

Global Political Order after COVID-19

COVID-19                      Looking at the current Global scenario caused by the COVID-19 pandemic, no country can think of having an advantage over others. But once it’s over each country will try in to push others on the mat for the Global supremacy. Large economies will tumble which in turn weaken their political mileage in the global affairs. China, being definitely the first global power to get a hold over the pandemic, will definitely have an edge over others. But does this means China will be the “next superpower” on the top of “Global Hierarchy”? It’s not that easy. Pearl Tower                        Although, China seems to be in an advantageous position in future on the first look, yet it accompanies all the ill wills,’ The Dragon’ has created while handling the Corona virus situation at home and disclosure of information to the world outside, from the other global powers like U.S, Australia, Britain, France, Germany and many others. Many American

हे भारत के वीर उठो.....

हे भारत के वीर उठो। हे भारत के धीर उठो। विषाणु करोना नहीं टिकेगा , जब शौर्य तुम्हारा उसे दिखेगा। माना चिनौती हे बलवान , बनना होगा तुम्हे महान। हे   भारत   के   वीर   उठो।   हे   भारत   के   धीर   उठो।          सभ्यता तुम्हारी  आदि  काल की, ना कर चिंता  किसी जाल की। पुरुषार्थ के लिए हर हाल सही है , परिस्थितयां कोई ढाल नहीं है।  हे भारत के वीर उठो। हे भारत के धीर उठो। अकर्ता हो कर हाथ ना मलो अब, संघर्ष पथ पे हे वीर चलो अब। सामने खड़ा है विपत्तियों का तूफ़ान, दिखाओ अडिग धैर्य तुम्हारा, हे चट्टान। हे  भारत के वीर उठो। हे भारत के धीर उठो। गीता का तुमने ज्ञान दिया था, योग व आयुर्वेद का दान दिया था। तुमने ही तो शरशैया पे शांतिपाठ पढ़ाया था, तुमने ही तो खांडववन को इंद्रप्रस्थ बनाया था। हे  भारत के वीर उठो। हे भारत के धीर उठो। परिश्रम की रच दो  नई परिभाषा, भारत की तुमसे यह अभिलाषा। बनाना है तुमने एक राष्ट्र नवीन, कर दो नवभारत निर्माण, प्रवीण। हे  भारत के वीर उठो। हे भारत के धीर उठो। Click here to support